आपदा सहायक समूह

‘वसुधा कल्याण आश्रम’ द्वारा गठित आपदाग्रस्तजन कल्याणार्थ ‘आपदा सहायक समूह’ नैष्ठिक-सेवा, दृढ़ समर्पण एवं व्यापक सजगता के समग्र भावों से युक्त दल है जिसके अंतर्गत विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा भूकंप, अग्निकांड, भीड़ नियंत्रण, रासायनिक परमाणु दुर्घटना आदि तथा अन्य मानवजनित आपदाओं की स्थिति में स्वयं सेवकों द्वारा पूर्व तैयारी, प्रतिक्रिया तथा जोखिम न्यूनीकरण से संबन्धित समयबद्ध तथा प्रभावी कदम उठाए जाने में राष्ट्र और विश्व को सहायता मिलेगी। ऐसी स्थिति है जब मानव समुदाय विवश हो जाता है, सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। जान-माल की व्यापक क्षति होती है आपदा कहलाती है।

Aapada Sahayaka Samooh
आपदाएँ प्राकृतिक हों अथवा मानवजनित, अप्रत्याशित ही आती हैं। आपदाओं की भयावहता का व्यापक और दूरगामी प्रतिकूल प्रभाव मानव, फसल, पर्यावरण, सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के साथ साथ विकास की उत्तरोत्तर गति पर भी पड़ता है। कभी-कभी इसके कारण प्रशासनिक, राजनैतिक व आर्थिक अस्थिरता की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसका प्रभाव देश एवं समाज पर वर्षों तक परिलक्षित रहता है। विगत दशकों में विश्व के विभिन्न प्रान्तों में घटित आपदिक घटनाओं एवं उनके अनुभवों के आधार पर इस मान्यता को काफी बल मिला है कि हम आपदाओं को समाप्त तो नहीं कर सकते परंतु सजग समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करके स्थानीय संसाधनों एवं नवीन तकनीकी कौशल के सहारे पूर्व तैयारी द्वारा उसके प्रभावों को कम कर सकते हैं।
इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर हमने कुशल ‘आपदा सहायता समूह’ के कार्यान्वयन की आवश्यकता महसूस की है। ‘आपदा सहायता समूह’ बाढ़, भूकंप, आगजनी, ओलावृष्टि बज्ररपात, शीतलहर एवं लू जैसी प्राकृतिक व मानवजनित आपदाओं के प्रति अति संवेदनशील हैं और इसी कारण सहीं दिशा में सहीं अवधारणाओं के साथ वसुधा कल्याण आश्रम द्वारा आपदाग्रस्तजन के कल्याणार्थ ‘आपदा सहायता समूह’ के गठन को कार्यरूप दिया गया है।

संबंधित कार्यक्रम

Aapada Sahayak Samooh of Vasudha Kalyan Ashram KurhaniKalyan Ashram's Aapada Sahayak Samooh in KurhaniAapada Sahayak Samooh of Vasudha Kalyan Ashram Kurhani

Aapada Sahayak Samooh in Kurhani

आपदा सहायक समूह द्वारा कुढ़नी प्रखंड के किशुनपुर बलौर पंचायत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गावँ के पचास जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को गर्म कपड़ों का उपहार दिया गया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा वंचित परिवारों को कम्बल, ऊनी कपड़ें, मफलर, गर्म मोजे वितरित किये गए हैं।

Spread the love
View album

Aapada Sahayak Samooh in Meenapur, Muzaffarpur

वसुधा कल्याण आश्रम’ के तत्वाधान में “आपदा सहायक समूह” के द्वारा मुझफ्फरपुर जिला स्थित मीनापुर प्रखंड के रघई पंचायत में बाढ़ पीड़ित 350 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।

Spread the love
View album