वसुधा कल्याण आश्रम’ के तत्वाधान में “आपदा सहायक समूह” के द्वारा मुझफ्फरपुर जिला स्थित मीनापुर प्रखंड के रघई पंचायत में बाढ़ पीड़ित 350 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। जिसमें चूड़ा, गुड़, बिस्किट, दवाइयाँ, मोमबत्ती, माचिस इत्यादि का वितरण किया गया है। आश्रम के प्रतिष्ठाता आचार्य पावन महाराज जी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वसुधा कल्याण आश्रम पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के पीड़ितों के साथ खड़ा है और निरंतर वे यह सेवा कार्य जारी रखेंगे। उन्होंने लोगों से भी इस संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आने की अपील की है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजकुमार, तरुमित्र प्रज्ञा परिषद के अध्यक्ष गौरव रंजन, मीडिया प्रभारी हरिशंकर पाठक, शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर, स्थानीय मुखिय चंदेश्वर प्रसाद, हरिचरण सहनी, गुंजन राकेश, अभिषेक कुमार, रमेश कुमार, अमित कुमार, सकल, राजगीर, संकेत आदि उपस्थित थे।
Spread the love