संतों के साथ ‘सनातन समाज का पुनरुत्थान’
हैदराबाद, अहूजा एस्टेट स्थित वृंदावन धाम आश्रम के तत्वाधान में अखिल भारत हिन्दू महासभा, तेलंगाना राज्य के अध्यक्ष परम श्रद्धेय श्री कमलेश महाराज जी एवं सप्तम् रहस्य फाउंडेशन एवं वसुधा कल्याण आश्रम परिवार के संस्थापक परम श्रद्धेय आचार्य श्री कल्याणमित्र पावन महाराज जी के नेतृत्व में ‘सनातन समाज का पुनरुत्थान’ विषय पर व्यापक चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए गणमान्य सदस्य भी सम्मालित हुए।
इस बैठक में दोनों ही संतों ने सभी सनातन प्रेमियों को संबोधित करते हुए भारतीय सनातन जीवनशैली से संबन्धित विभिन्न विषयो पर प्रकाश डाला है। उन्होंने हिन्दू जाति के समक्ष उपस्थित विभिन्न समस्याओं एवं उन समस्याओं के सम्यक निदान के विषय में चर्चा करते हुए हिन्दू जाति के संरक्षण एवं संवर्धन, युवा जागृति, गौ रक्षा, संस्कृति एवं भाषा संबन्धित जागरूकता, वैदिक ज्ञान-विज्ञान, नशा मुक्ति, सामाजिक एवं पारिवारिक विघटन, वैश्विक महामारी का आध्यात्मिक निदान आदि अनेक समसामयिक विषयों पर उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों के समक्ष अपने-अपने विचार रखें।
बैठक के प्रारम्भ में श्रीमती परमेश्वरी शर्मा जी ने आचार्य श्री पावन महाराज जी एवं श्री कमलेश महाराज जी का परिचय देते हुए बताया कि ये दोनों ही इस सदी के महान संतों में से हैं जो किसी भी प्रकार के महत्वाकांक्षा एवं निजी स्वार्थ से रहित हैं एवं अति सरल भाव से सनातन समाज की सेवा कर रहे हैं। ये दोनों ही महापुरुष सर्वकल्याण की भावना से निरंतर सनातन जीवन के सिद्धांतों और सूत्रों को अति सरल भाव में रूपांतरित करते हुए हिन्दू जाति में आत्मगौरव, शौर्य, सामर्थ्य, शक्ति, समाधान और कल्याण की भावना को पुष्ट करने हेतु राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयासरत हैं। देशभर में इनकी यात्राओं का दौड़ जारी है एवं अपनी इन यात्राओं के क्रम में ये दोनों ही संत विभिन्न स्थानों पर आयोजित गोष्ठीयों एवं चर्चाओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वासों एवं धार्मिक अनुष्ठानों के नाम पर किए जाने वाले व्यर्थ के आडंबरों और अनैतिक आग्रहों से भिन्न आत्मसाक्षात्कार और आत्मपरिष्कार से संबंधित यौगिक साधनाओं की अत्यंत सरल एवं वैज्ञानिक पद्धतियों को जनसाधारण में प्रसारित कर रहे हैं।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा तेलंगाना राज्य प्रचार प्रसार समिति के संयोजक रिद्धिश जागीरदार जी ने कहा कि दोनों ही संत अपनी समृद्ध, सूक्ष्म एवं रोचक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अवधारणाओं को विभिन्न माध्यमों से भी जनमानस में निरंतर संप्रेषित करते रहते हैं। इसके साथ ही अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की ओर से श्री कमलेश महाराज जी ने आचार्य श्री पावन महाराज जी को एक स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं आचार्य श्री पावन महाराज जी ने भी अपनी ओर से एक स्मृति चिन्ह देकर श्री कमलेश महाराज जी को सम्मानित किया है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा तेलंगाना राज्य प्रचार प्रसार समिति के संयोजक रिद्धिश जागीरदार, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी मराठी सेल के संयोजक शयम सूंदर कश्यप, श्री गुजराती ब्राह्मण सभा हैदराबाद सिकंदराबाद के अध्यक्ष तरुण मेहता, सदस्य मयूर पुरोहित, अग्रवाल समाज के सदस्य वीरेंद्र अग्रवाल, कांची वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा परमेश्वरी शर्मा जी भी उपस्थित थीं। इस समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने निकट भविष्य में भी इस प्रकार कि परिचर्चाओं के आयोजन का संकल्प भी लिया है जिससे हिन्दू जाति जागृति के शिखर पर पुनः आसीन हो सके।
Spread the love