'हर घर औषधि' योजना का शुभारंभ
‘वसुधा कल्याण आश्रम’ के तत्वाधान में ‘तरुमित्र प्रज्ञा परिषद्’ के द्वारा आयोजित ‘वन महोत्सव माह’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘हर घर औषधि’ योजना का शुभारंभ आज कुढ़नी प्रखंड के मुजफ्फरा कमतौल गांव में विधिवत कर दिया गया। आश्रम के प्रतिष्ठाता आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज जी ने गाँव के एक परिवार को तुलसी का पौधा देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से गाँव के प्रत्येक परिवार को एक औषधिय पौधा देकर उसके संरक्षण का संकल्प दिया गया है। आश्रम का उद्देश्य सामान्य मानवी को भावात्मक रूप से प्रकृति के संरक्षण के संदर्भ में जागरूक करना है। इस अवसर पर कल्याण परिवार के वरिष्ठ सदस्यगण एवं ‘तरुमित्र प्रज्ञा परिषद्’ कुढ़नी के अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। मुख्य रूप से संस्था के कोषाध्यक्ष राजकुमार, न्यासी संजय कुमार ठाकुर, मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक, तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् युवा के अध्यक्ष गौरव रंजन, रमेश कुमार, मनोज कुमार, कुढ़नी प्रखण्ड के संयोजक राजकुमार, विजय राज, , देवनंदन सिंह, संरक्षक अरुण कुमार मुन्ना, नीलेश कुमार, डॉ उमाकांत, राजीव गुप्ता, गुंजन राकेश, रमेश कुमार, प्रवीण सिंह, गौतम कुमार, राकेश कुमार, नंद किशोर शर्मा, रंजीत कुमार, राजकुमार, रविंदर कुमार एवं राजबल्लभ जी उपस्थित थे।