Arogyam

“आरोग्यम्”, ‘वसुधा कल्याण आश्रम’ का एक अखिल भारतीय स्वैच्छिक चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ है जिसका सामान्य लक्ष्य ग्राम्य जीवन से सम्बद्ध ‘समग्र स्वास्थ्य’ के क्षेत्र में एक व्यापक परिवर्तन लाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक वंचित परिवार को निःशुल्क एवं त्वरित चिकित्सा, औषधि एवं इससे संबन्धित अन्य सुविधाएँ प्राप्त हो सके इसी दिशा मे यह प्रकोष्ठ कार्य कर रहा है। इसके प्रथम चरण में हम पंचायत स्तर पर नियमित रूप से (आयुर्वेदिक, एलोपैथी व होम्योपैथी) चिकित्सा शिविरों एवं योग शिविरों का आयोजन प्रारम्भ करेंगे। इसके बाद क्रम से प्रत्येक प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर स्थायी एवं अत्याधुनिक चिकित्सालय स्थापित करने की योजना भी है।
Arogyam

Related Events

निःशुल्क दंत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

रविवार दिनांक 06 मार्च 2022 को कुढ़नी प्रखंड के किशुनपुर बलौर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रांगण में वसुधा कल्याण आश्रम के स्वास्थ्य-रक्षा एवं-जागरूकता प्रकोष्ठ “आरोग्यम्” के तत्वावधान में राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के अवसर पर “निःशुल्क दंत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर” का आयोजन किया गया।

Spread the love
Acharya Paawan Maharaj Ji supporting Bharat Sevashram Sangha with Shyamal Kanti Roy and Sansar Sharma in Marh, Jammu And Kashmir, India.