तरुमित्र प्रज्ञा परिषद्

“वसुधा कल्याण आश्रम” द्वारा संचालित “तरुमित्र प्रज्ञा परिषद्” द्वारा मुजफ्फरा कमतौल गांव, कुढ़नी प्रखंड में संस्था के प्रथम पौधशाला का उद्घाटन किया गया है। परम श्रद्धेय आचार्य पावन महाराज जी ने पौधा लगाकर इस पौधशाला का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि देशभर में 628221 गाँव हैं और तरुमित्र प्रज्ञा परिषद का लक्ष्य सामान्य नागरिकों के सहयोग से प्रत्येक गांव में एक पौधशाला का निर्माण करना है जो कि वहां के पर्यावरण तंत्र को स्वस्थ बनाने के काम आ सके।
समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों को अंगवस्त्र एवं श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित भी किया गया है। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष राजकुमार, न्यासी संजय कुमार ठाकुर, मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक, सलिल महापात्रा, चंद्रशेखर, देवनंदन सिंह, संरक्षक अरुण कुमार मुन्ना, विजय राज, नीलेश कुमार, डॉ उमाकांत, गौतम कुमार, राकेश कुमार, नंद किशोर शर्मा, रंजीत कुमार, राजकुमार, रविंदर कुमार, उपस्थित थे।

Har Ghar Aushadhi Yojna

Har Ghar Aushadhi Yojna is initiated by the Taru Mitra Pragya Parishad during the Van Mahotsav Maah. The program has been started in Kudhni, Muzaffra Kamtaul on July 4, 2021.

From Taru Mitra Albums

IN THE NEWSPAPERS